#Night_spcial_joke , सच्ची बात (y) प्रश्न:- मुहब्बत कब मुकम्मल होती है ? उत्तर:...

#Night_spcial_joke

,

सच्ची बात (y)



प्रश्न:- मुहब्बत कब मुकम्मल होती है ?

उत्तर:- जब खाली फ्लैट की जुगाड़ हो जाएं !!

================================

तम्बाकू/गुटखा का ऐड दिखाने के बाद जब लास्ट

मे एक आदमी ये लाइन बोलता है

कि "पान मसाला चबाना स्वास्थय के लिये

हानिकारक है",,,,,,

तो इस लाइन को बोलते वक्त उस आदमी के बोलने

की गति

प्रकाश के वेग से ढाई गुना ज्यादा होती है...!!!

==============================

========================

दारू पीते समय जब दोस्त का पैग अपने से

बड़ा होता है तब एहसास होता है कि देश से

भ्रष्टाचार व बेईमानी का खात्मा कितना जरुरी है।

==============================

========================

गुजरात मैं दारु भी भगवान की तरह है..

-----दिखती कहीं नहीं, पर मिलती हर जगह है....

==============================

========================

सरकार अगर किसी और चीज में रोक लगाने

की बजाय ---

----ठण्ड में लड़कियों के छत पर बाल सुखाने पे

रोक लगा दे---

--------तो छेड़छाड़ के मामलो में भारी गिरावट

पायी जा सकती है....

==============================

=======================

सौ की नोट के चिल्लर में 10 रुपये के दस नोट

मिलते हैं …

कभी किसी आदमी का चिल्लर करा कर देखिएगा !

१०-२० रावण , कुम्भकरण, महिषासुर, दुर्योधन,

दुष्यंत, मधु और कैटभ मिल जायेंगें ।

==============================

========================

'फुरसत में करेंगे तुझसे हिसाब ऐ जिंदगी,

अभी उलझे हैं हम इयरफोन सुलझाने में।

==============================

========================

काम करो या न करो, काम की फिक्र जरुर करो! ..

और फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो !

==============================

========================

शादी हो जाने के बाद पुरुषों को अपनी गलतियां याद

नहीं रखनी चाहिए... क्योंकि, एक ही बात

को दो लोगों को याद रखने का कोई मतलब

नहीं है...!!

==============================

========================

लोग कहते हैं कि 40000 का रॉयल पेंट लगाए

तो घर रंगीन दिखता है --

अरे पागल ! 400 की रॉयल स्टैग पीयो सारा शहर

रंगीन दिखेगा --

==============================

=======================

जो लोग रोज मन्दिर जाते हैं, भगवान को याद करते

हैं,

यह भी ध्यान रखें कि...

कभी गलती से भगवान ने याद कर लिया तो लेने के

देने पड़ जाएंगे।

==============================

=======================

लड़कियों की तारीफ़ भी करनी है तो उन्हें 'मर्दानी'

विशेषण दिया जाता है .. 'औरतानी' क्यूँ नहीं भई ??

==============================

=======================

कभी पसंद न आये post मेरा तो बता देना ए दोस्त

;

;

;

;

;

हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे ! :-P :-P



#rAhul



from चटपटे चुटकुले's Facebook Wall http://ift.tt/1yxvnj1

via IFTTT