एक व्यक्ति बढ़िया सा कपड़ा खरीदा और सूट
सिलवाने के लिेए एक दर्जी के पास गया। दर्जी ने
कपड़ा लेकर नापा और कुछ सोचते हुए कहा,
"कपड़ा कम है। इसका एक सूट नहीं बन सकता।"
वह दूसरे दर्जी के पास चला गया। उसने नाप लेने
के बाद कहा, "आप दस दिन बाद सूट ले जाइए।"
वह निश्चित समय पर दर्जी के पास गया। सूट
तैयार था। अभी सिलाई के पैसे दे रहा था कि दुकान
में दर्जी का पांच साल का लड़का प्रविष्ट हुआ।
उस व्यक्ति ने देखा कि लड़के ने बिल्कुल
उसी कपड़े का सूट पहन रखा है। थोड़ी सी बहस के
बाद दर्जी ने बात स्वीकार कर लिया।
वह व्यक्ति पहले दर्जी के पास गया और फुंकारते
हुए कहा, "तुम तो कहते थे कि कपड़ा कम है, पर
तुम्हारे साथ वाले दर्जी ने उसी कपड़े से न केवल
मेरा, बल्कि अपने लड़के का भी सूट बना लिया।"
दर्जी धीरज से उल्टा रहा, फिर कुछ सोचते हुए
बोला, लड़के की उम्र क्या है?
आदमी: "पाँच वर्ष।"
दर्जी चहककर बोला, "मैं अब जान सका कारण
क्या है? श्रीमान मेरे लड़के की उम्र 18 वर्ष है।" :-P :-P
samajhne wale jarur like karenge. (y)
from चटपटे चुटकुले's Facebook Wall http://ift.tt/1vagMIw
via IFTTT
सिलवाने के लिेए एक दर्जी के पास गया। दर्जी ने
कपड़ा लेकर नापा और कुछ सोचते हुए कहा,
"कपड़ा कम है। इसका एक सूट नहीं बन सकता।"
वह दूसरे दर्जी के पास चला गया। उसने नाप लेने
के बाद कहा, "आप दस दिन बाद सूट ले जाइए।"
वह निश्चित समय पर दर्जी के पास गया। सूट
तैयार था। अभी सिलाई के पैसे दे रहा था कि दुकान
में दर्जी का पांच साल का लड़का प्रविष्ट हुआ।
उस व्यक्ति ने देखा कि लड़के ने बिल्कुल
उसी कपड़े का सूट पहन रखा है। थोड़ी सी बहस के
बाद दर्जी ने बात स्वीकार कर लिया।
वह व्यक्ति पहले दर्जी के पास गया और फुंकारते
हुए कहा, "तुम तो कहते थे कि कपड़ा कम है, पर
तुम्हारे साथ वाले दर्जी ने उसी कपड़े से न केवल
मेरा, बल्कि अपने लड़के का भी सूट बना लिया।"
दर्जी धीरज से उल्टा रहा, फिर कुछ सोचते हुए
बोला, लड़के की उम्र क्या है?
आदमी: "पाँच वर्ष।"
दर्जी चहककर बोला, "मैं अब जान सका कारण
क्या है? श्रीमान मेरे लड़के की उम्र 18 वर्ष है।" :-P :-P
samajhne wale jarur like karenge. (y)
from चटपटे चुटकुले's Facebook Wall http://ift.tt/1vagMIw
via IFTTT