पति-पत्नी बच्चे के लिए कपडे खरीदने बाजार गए तो कपड़े की दुकान में अपने पति से पूछ...

पति-पत्नी बच्चे के लिए कपडे खरीदने

बाजार गए तो कपड़े की दुकान में

अपने पति से पूछा,

"बच्चे के लिए ये टी शर्ट अच्छी रहेगी न?"

पति: हाँ बहुत अच्छी रहेगी।

पत्नी: पर थोड़ी बड़ी नहीं लग रही है?

पति: हाँ थोड़ी बड़ी तो है।

पत्नी: ये हरे रंग वाली ठीक रहेगी?

पति: हाँ हरा बढ़िया रंग होता है।

पत्नी: पर ये हरा रंग ज्यादा डार्क तो नहीं है?

पति: हाँ डार्क तो है।

पत्नी: ये नीले रंग वाली

मुझे बढ़िया लग रही है।

पति: हाँ बहुत बढ़िया रंग है।

पत्नी: पर इसमें कालर नहीं है।

पति: बिना कालर की टी शर्ट भी कोई

टी शर्ट हुई भला?

पत्नी: ये लाल रंग वाली मस्त लगेगी

अपने गुड्डू पर।

पति: हाँ मस्त लगेगा गुड्डू इस मे।

पत्नी: दुकान वाले भैया ये लाल रंग

वाली टी शर्ट दे देना इनको बहुत पसंद आई है।

तीन दिन बाद टी शर्ट की धुलाई में

सारा लाल रंग निकल गया।

पत्नी ने गुस्से में पति से बोली,

"एक काम भी ढंग से नहीं आता है

आपको....

लाल रंग भी कोई रंग होता है?

निकल गया न सारा रंग...

दुकान में कह रही थी हरे रंग वाली

टी शर्ट ले लो पर आप मेरी सुनो तब न...

हर काम में अपनी मन की करते हैं....

देख लिया नतीजा?

एक टी शर्ट तो पसंद नहीं कर सकते

पता नहीं ऑफिस में क्या साहब गिरी करते

होंगे?" :-P :-P



#rahul



from चटपटे चुटकुले's Facebook Wall http://ift.tt/1pRqYdd

via IFTTT