एक महिला डॉक्टर के पास गयी. उसे उसके पति ने पीटा था जिसके कारण उसकी आंखें काली औ...

एक महिला डॉक्टर के पास गयी. उसे उसके पति ने

पीटा था जिसके कारण उसकी आंखें काली और

नीली हो गईं थीं.



डॉक्टर ने पूछा – “क्या हुआ ?”



महिला – “डॉक्टर साहब मुझे समझ में नहीं आ

रहा है कि मैं क्या करूं ? मेरे पति रोज शराब पीकर

आकर आते है और मुझे बहुत पीटते है.”

डॉक्टर – “मेरे पास इसके लिए एक बहुत

बढि़या इलाज है, अब से जब भी तुम्हारे पति शराब

पीकर घर लौटे तो गरम पानी करना, उसमें

थोड़ा सा नमक डालना और गरारे करना शुरू कर

देना और करते ही रहना, लगातार करते रहना !”



दो हफ्ते बाद वो महिला डॉक्टर के पास

आयी तो बिलकुल तंदुरुस्त और प्रसन्न लग

रही थी.



महिला ने बताया – “डॉक्टर साहब, ये तो जबरदस्त

आइडिया बताया था आपने, अब तो जब भी मेरे

पति शराब पीकर घर आते है तो मैं गरारे करना शुरू

कर देती हूं और वो मुझे छूते तक नहीं !”



डॉक्टर- “देखा, अगर बकवास ना की जाये

तो कितना फायदेमंद रहता है !” :-P :-P



(y) चटपटे चुटकुले

हँसना है तो जरूर लाईक करें !!



Next



from चटपटे चुटकुले's Facebook Wall http://ift.tt/1FYfc7b

via IFTTT