तीन भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों की मौत के बाद वे तीनों स्वर्ग के दरवाज...

तीन भवन निर्माण कार्य

करने वाले

ठेकेदारों की मौत के बाद

वे तीनों स्वर्ग के दरवाजे

पर मिले

पहला पाकिस्तान का था

दूसरा चीन का और तीसरा भारत का।

जैसे ही वे स्वर्ग के अंदर

जाने लगे दूत ने उन्हें

रोका और कहा,

"अन्दर

जाने से पहले आप

तीनों को मैं बता दूँ

कि अन्दर जाने वाले इस

गेट की मरम्मत करनी है

तो आप तीनों ही मुझे

थोड़ा सा अनुमान लगाकर

बताएं कि इस पर

कितना खर्चा आ

सकता है।"

सबसे पहले

पाकिस्तानी ठेकेदार ने

गेट को देखा और सोच कर

बोला,

"मेरे ख्याल से इसमें

जितनी मरम्मत होनी है

उस हिसाब से

तो पूरा खर्चा 9000 रूपए

आना चाहिए।"

दूत ने उसे पूछा,"कि ये किस

तरह से इतना अनुमान

लगाया आपने ठेकेदार ने

कहा 3000 रूपए

का मैटीरीअल, 3000 रूपए

मजदूर के और 3000

का मुनाफा।"

दूत ने चीन के ठेकेदार

को कहा कि, "तुम

अपना अनुमान लगाओ।"

थोड़ी देर उसने भी गेट

को देखा और बोला,

"33000 रूपए"

दूत ने कहा ये

किस तरह हुआ।"

चीन का ठेकेदार बोला,

"11000 का मैटीरीअल,

11000 मजदूरों के और

11000 का मुनाफा।"

जब दूत ने भारत के ठेकेदार

को पूछा तो उसने

बिना किसी निरीक्षण के

झट से कह दिया 29000

रूपए।

दूत ने पूछा, "किस हिसाब

से आपने ये अनुमान

लगाया।"

ठेकेदार बोला, "10000

आपके 10000 मेरे और.....

9000 रूपए

पाकिस्तानी ठेकेदार

को दे देते है वह 9000 में

बहुत अच्छा काम कर

लेगा।"



from चटपटे चुटकुले's Facebook Wall http://ift.tt/1rEuTes

via IFTTT